बदायूँ: 14 जुलाई को होगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

बदायूँ : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव राकेश कुमार तिवारी ने अवगत कराया है कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं उत्तर प्रदेश विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार जनपद न्यायधीश जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशों के क्रम में 14 जुलाई को पूर्वान्ह 10 बजे दीवानी न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जनपद न्यायाधीश की अध्यक्षता में किया जाएगा। लोक अदालत आपराधिक, शमनीय, धारा-138 पराक्रम लिखित अधिनियम, बैंक वसूली, मोटर दुर्घटना प्रतिकार याचिकाएं, पारिवारिक वादों, भूमि अधिग्रहण, श्रम अधिनियम एवं जल बिल के विवाद एवं ऐसे विवाद जो अभी तक न्यायालय के समक्ष नहीं आए हैं, उन्हें भी वाद पूर्व सुनवाई प्री-लिटीगेशन स्तर पर निस्तारित कराया जा सकता है। लोक अदालत में बैंक के एनपीए ऋण संबंधी विवादों को भी प्री-लिटिगेशन के आधार पर निस्तारित कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.