बदायूँ: 14 जून को 10 टीमें भूमि विवाद की शिकायतों का मौके पर पहुँचकर कराएंगी निस्तारण
बदायूँः एडीएम प्रशासन अजय कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि शासन के निर्देशानुसार श्रावस्ती मॉडल के आधार पर भूमि विवाद से संबंधित प्रकरणों के समाधान हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत शिकायतों के निस्तारण हेतु तहसील स्तर पर थानावार/ग्रामवार राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीमों का गठन कर माहवार कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस अभियान में 14 जून 2018 को तहसील बिल्सी में दो टीमें ग्राम मई कला, महलोली तहसील दातागंज में तीन टीमें ग्राम मुबारिकपुर, खेड़ा किशनी पुख्ता, भाऊ नगला पुख्ता, तहसील बिसौली में एक टीम ग्राम बछेड़ा तथा तहसील बदायूँ में चार टीमें ग्राम किसरुआ, ततारपुर, लाही फरीदपुर तथा सूरजपुर में पहुँचकर भूमि विवाद से संबंधित शिकायतों का निस्तारण मौके पर कराएंगी