बदायूँ: 15 अगस्त तक उपभोक्ता उपलब्ध कराए आधार कार्ड।
बदायूँः जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने राष्ट्रीय खाद सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत जनपद में अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी के कुल 507903 राशन कार्ड प्रचलित है जिसमें मुखिया परिवार के सभी सदस्यों के आधार फीड किए जाने की कार्यवाही वर्तमान में सर्वोच्च प्राथमिकता पर चल रही है। वर्तमान में अंतोदय राशन कार्ड के कुल 153686 यूनिटों में से 117460 यूनिटों में तथा पीएचएच योजना के कुल 1973042 यूनिटों मे से 1595473 यूनिट ही आधार लिंक किए जा सके है। जनपद में अभी भी 413786 यूनिटों के आधार लिंक किया जाना शेष है। शासन द्वारा ऐसे सभी राशन कार्डो में परिवारों के सदस्यों के आधार कार्ड लिंक कराने की अंतिम तिथि 15 अगस्त है। ऐसे राशन कार्ड धारकों एवं यूनिट का विवरण जिनके आधार कार्ड फिट किया जाना अवशेष है, की सूची संबंधित उचित दर विक्रेता की दुकान पर चस्पा है।
ऐसे समस्त अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी परिवारों के लाभार्थियों से अपील की कि अपने-अपने राशन कार्ड में अंकित समस्त सदस्यों के आधार कार्डों की छाया प्रतियां एवं राशन कार्ड की छायाप्रति सहित संबंधित तहसील के पूर्ति कार्यालय में 15 अगस्त से पूर्व उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ताकि आधार फीडिंग हेतु निर्धारित तिथि से पूर्व राशनकार्डों में आधार कार्ड की फीडिंग हो सके। यदि लाभार्थी ने आधार कार्ड बनवाने हेतु आवेदन किया है, तो उसका रजिस्ट्रेशन नंबर कार्यालय में उपलब्ध कराएं। यदि लाभार्थी का आधार कार्ड नहीं बना है और न ही उसके द्वारा आधार हेतु आवेदन किया गया है, तो लाभार्थी द्वारा इस आशय का प्रमाण पत्र का प्रारूप संबंधित आपूर्ति कार्यालय में उपलब्ध है, पर प्रमाण पत्र कार्यालय में उपलब्ध कराया जाएगा, कि उनके द्वारा एक माह के अंदर आधार कार्ड बनवाकर आधार कार्ड की छायाप्रति राशन कार्ड की छायाप्रति सहित कार्यालय में उपलब्ध करा दी जाएगी।