बदायूँ: 15 अगस्त तक समस्त गांव स्वच्छ एवं सुंदर बन जाए : डीएम
बदायूँः समस्त ग्राम प्रधान स्वच्छता, पढ़ाई एवं हरियाली का विशेष अभियान चलाकर अपने-अपने गांवों को स्वच्छ सुंदर एवं हरा-भरा बनाएं। मुख्य मार्गों से गांव को जाने वाले रास्ते पर 5 वाई 3 फीट का बोर्ड लगाकर उसमें ग्राम प्रधान का नाम तथा गांव की दूरी ही लिखी जाए। 5 अगस्त को श्रमदान महा आंदोलन में सभी लोग सहयोग करके सफल बनाएं। गांवों के प्रवेश द्वार से 500 मीटर दूरी तक लाइन से व्यवस्थित ढंग से 5 मीटर के अंतर पर वृक्षारोपण किया जाए। समस्त ग्राम प्रधान शेष बचे स्वच्छता का कार्य 9 दिनों में पूर्ण कर लें। आजादी के दिन 15 अगस्त को सभी गांव में स्वच्छता का कार्य पूर्ण हो जाना चाहिए।
मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में विकासखंड म्याऊँ, उसावां, दातागंज समरेर के ग्राम प्रधानों एवं पंचायत सचिवो के साथ सफाई, पढ़ाई और हरियाली आंदोलन के संबंध मे बैठक की। उन्होंने कहा कि 5 अगस्त को श्रमदान महाभियान में सभी लोग उपस्थित होकर अपनी अपनी विचारधारा बदल कर गांव को शिक्षित स्वच्छ एवं हरियाली युक्त बनाने में विशेष सहयोग करें। उन्होंने कहां कि कोई भी बच्चा विद्यालय जाने से वंचित नहीं रहना चाहिए। जिन बच्चों के माता पिता अपने बच्चे को विद्यालय नहीं भेज रहे हैं उनके विरुद्ध धारा 151 की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी भी बच्चे का भविष्य खराब नहीं करने दिया जाएगा। स्वच्छ शौचालय पर बाजार के दिन कम से कम दो सफाई कर्मी वर्दी में रखे। बाजार में आने वाले लोग शौचालय का ही प्रयोग करें। उन्होंने प्रधानों को निर्देश दिए कि जिन ग्राम प्रधानों ने गांव के मुख्य मार्ग पर बोर्ड लगा दिया है या बनवा लिया है उनको छोड़कर शेष बचे ग्राम प्रधान अब मुख्य मार्ग तथा गांव के प्रवेश द्वार पर 5 वाई 3 फीट का बोर्ड लगाएं उसमें गांव का नाम दूरी तथा अपना ही नाम लिखवाएं। प्रवेश द्वार पर सड़क के दोनों तरफ लाइन से 500 मीटर तक वृक्षारोपण किया जाए तथा एक दूसरे वृक्ष के बीच की दूरी 5 मीटर रखी जाए। प्रत्येक गांव में पेड़ बचाने के लिए 3 महीने के लिए एक मजदूर रखा जाए उसकी मजदूरी मनरेगा से दी जाएगी। उन्होंने कहा इस महाभियान में सब लोग मिलकर अपना गांव साफ-सुथरा एवं सुंदर बना लोगे तो बीमारियों से भी बच सकोगे। गांव में सभी के घरों में कूड़ादान होना चाहिए। गांव के लोग कूड़ा गांव से दूर तथा खाद के गड्ढे में ही डालें। उन्होंने कहा 15 अगस्त आजादी का दिन गांव में हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाए जब तक समस्त गांव को सही ढंग से स्वच्छ एवं सुंदर हो जाना चाहिए। इस अवसर पर डीसी मनरेगा राम सागर यादव सहित प्रधान सचिव उपस्थित रहे।