बदायूँ: 15 अगस्त से लागू होगा ई-ऑफिस
बदायूँ : जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए कि शासन के निर्देशानुसार 15 अगस्त से ई-ऑफिस लागू होगा जिसके लिए अधिकारी एवं बाबू अपने अपने आवेदन भरकर जिला सूचना विज्ञान अधिकारी से संपर्क कर डिजिटल सिग्नेचर बनवा लें। उन्होंने कहा कि यह प्रणाली 15 अगस्त तक समस्त कार्यालयों में लागू हो जाएगी। सभी प्रकार के पत्राचार डिजिटल सिग्नेचर से ही किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कोई भी कार्यालय डिजिटल सिग्नेचर से वंचित नहीं रहना चाहिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संदीप कुमार, जिला विकास अधिकारी सेवाराम चौधरी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी राजेश शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।