बदायूँ: 15 जून तक करें सभी गांवों को समस्त योजनाओं से संतृप्त : डीएम

बदायूँ : ग्राम स्वराज अभियान के अन्तर्गत संतृप्त किए गए केंद्र सरकार द्वारा 61 गांवों, राज्य सरकार द्वारा 15 गांवों एवं 20 वार्डों को 15 जून तक एलईडी युक्त, ओडीएफ, राशन कार्ड, पेंशन योजना सहित समस्त योजनाओं से लाभांवित किया जाएगा। समस्त योजनाओं में ग्राम प्रधान एवं कोटेदार मिलकर पूर्ण सहयोग करें। इन सभी गांवों में सम्बंधित उप जिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी एवं संबंधित विभाग के नोडल अधिकारी 04, 06, 08, 09, 11, 13 एवं 15 जून तक गांव-गांव में जाकर केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई गई लाभार्थी परख योजनाओं से संतृप्त किए गए गांवों में कैम्प लगाकर सत्यापन करेंगे।
शनिवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने ग्राम प्रधानों एवं कोटेदारों के साथ बैठक की। उन्होने निर्देश दिए कि गांवों में लोगों के एक रुपए महीना एवं एक रुपए प्रतिदिन का दुर्घटना बीमा कराया जाए। जिससे व्यक्ति की आकस्मिक दुर्घटना होने पर उसके परिवार को दो लाख रूपए की धनराशि उपलब्ध कराई जा सके। उन्होंने निर्देश दिए कि ग्राम स्वराज अभियान में चयनित केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा गांवों को 15 जून तक बचे सभी कार्य हर हालत में पूर्ण कर लिए जाएं और सभी गांव ओडीएफ हो जाएं। शौचालय का ही प्रयोग करें, कोई भी व्यक्ति खुले में शौच करने न जाए। उन्होंने कोटेदारों को निर्देश दिए कि पात्र लाभार्थियों को बीपीएल कार्ड पर दो रुपए किलो की दर से तीन किलो गेहूं एवं तीन रुपए किलों की दर से दो किलो चावल दिए जाए। अन्त्योदय कार्ड पर इसी दर से 20 किलो गेहूं एवं 15 किलो चावल दिए जाएं। मिट्रटी का तेल 26 रुपए प्रति लीटर की दर से बीपीएल कार्ड पर दो लीटर तथा अंतोदय कार्ड पर साढे तीन लीटर तेल दिया जाए। डीएम ने विद्युत विभाग को निर्देश दिए कि एलईडी बल्बों की दुकान 15 जून तक कलेक्ट्रेट में तथा नवादा विद्युत वितरण केंद्र पर लगाएं, जिससे प्रधानों एवं कोटेदारों को एलईडी बल्ब खरीदने में किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधान एवं कोटेदार चयनित गांवों को 15 जून तक एलईडी युक्त कर लें। उन्होंने विद्युत विभाग को निर्देश दिए कि इन गांवों में 50 रुपए प्रति एलईडी बल्ब की दर से तीन साल की गारंटी के साथ बेचे जाएं। मुख्य विकास अधिकारी संदीप कुमार ने कहा कि इन सभी गांव में कोई भी पात्र लाभार्थी योजना से वंचित नहीं रहना चाहिए। सभी को योजनाओं का लाभ पहुंचना चाहिए। डीपीआरओ राजीव कुमार मौर्य ने कहा कि ने कहा कि जिन प्रधानों के गांव में खराब हैंडपंप हैं उनका तत्काल मरम्मत कर पेयजल व्यवस्था सही करा लें। डीसी मनरेगा राम सागर यादव ने कहा कि गांवों में 250 तालाब खुद रहे हैं उनमें श्रमिक बढ़ाकर जल्द से जल्द खुदाई का कार्य पूर्ण करें। तालाब के चारों तरफ सुन्दर वृक्षारोपण कराया जाए और बैठने के लिए बेंच का भी निर्माण कराएं। किसान अपने खेतों की मेढ़ पर वृक्षारोपण करें जिसके लिए गड्ढा खुदाई का पैसा उन्हें मनरेगा से उपलब्ध कराया जाएगा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अजय कुमार श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी सेवाराम चौधरी सहित ग्राम प्रधान एवं कोटेदार मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *