बदायूँ: 19 सितम्बर को होगा बरोजगार युवाओं का साक्षात्कार
बदायूँः जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र के उपायुक्त उद्योग अधिकारी धर्मेंद्र भास्कर ने अवगत कराया है कि उत्तर प्रदेश सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम विभाग द्वारा सूक्ष्म उद्योग को बढ़ावा देने एवं प्रदेश के शिक्षित युवा बेरोजगारों को रोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना के आवेदन पत्र जिन अभ्यर्थियों ने जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र मे जमा किए थे उन लाभार्थियों का साक्षात्कार 19 सितम्बर को जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र कार्यालय आंवला रोड सलारपुर में प्रातः 11बजे से प्रारंभ होगा। समस्त अभ्यर्थी अपने मूल प्रमाण पत्रों एवं जमा करने की रसीद के साथ उपस्थित हो।