बदायूँ: 200 लाभार्थियों को दिए जाएंगे स्वीकृति पत्र : डीएम

बदायूँः  एक जिला एक उत्पाद योजना के अंतर्गत जनपद में 10 अगस्त को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए 200 लोगों को पासबुक एवं स्वीकृत पत्र लाभार्थियों को वितरित किए जाएंगे । बैंकों द्वारा 20 स्टॉल कलेक्ट्रेट परिसर में लगाए जाएंगे।
शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में ओडीओपी के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गई। उन्होंने जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र के उपायुक्त धर्मेंद्र भास्कर को निर्देश दिए कि 10 अगस्त को एक जिला एक उत्पाद योजना के अंतर्गत जनपद से 35  लाभार्थियों को लखनऊ में होने वाली समिट में प्रतिभाग करने के लिए भेजे जाएंगे। लखनऊ में होने वाली समिति के मुख्य अतिथि राष्ट्रपति होंगे। राष्ट्रपति द्वारा समिति का संबोधन का सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में 200 लाभार्थियों को दिखाया जाए। पात्र सभी लाभार्थियों को 9ः30 बजे कलेक्ट्रेट में पासबुक एवं स्वीकृति पत्र जनप्रतिनिधियों के माध्यम से वितरित किए जाएंगे। जनपद बदायूं जरी एवं जरदोरी कार्य के लिए चुना गया है।लोगों को रोजगार आसानी से उपलब्ध हो सके। डीएम ने एलडीएम को निर्देश दिए कि समय से संबंधित बैंक कलेक्ट्रेट परिसर में स्टाल लगावाना सुनिश्चित कराएं। जिलाधिकारी ने फसली ऋण मोचन योजना के अंतर्गत पात्र 638 किसानों के खाते में शासन द्वारा पैसा न भेज पाने के कारण समस्त बैंक समन्वयकों को निर्देश दिए हैं कि अभी इन सभी किसानों के खाते की कमियां तत्काल दूर की जाए। बैंक ऑफ बड़ौदा 49, केनरा बैंक एक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया दो, डीसीबी बदायूँ 18, आईडीबीआई दो, इंडियन बैंक एक, पंजाब नेशनल बैंक 419, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 50 एवं सर्व यूपी ग्रामीण बैंक 96 खाते ऐसे हैं जिनमें कमी होने के कारण शासन से ऋण मोचन का पैसा नहीं भेजा जा रहा है। इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार तथा एलडीएम श्याम पासवान सहित बैंक समन्वयक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *