बदायूँ: 21 मई को दी जाएगी विधिक सेवाओं की जानकारी
बदायूँः जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रभारी सचिव ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशानुसार आम जनता को विधिक सेवाओं के विषय में जागरूक करने के लिए 21 मई 2018 को तहसील व थाना दातागंज के विकास खण्ड समरेर क्षेत्र के गांव बौरा में स्थित प्राथमिक विद्यालय भवन के परिसर में अपरान्ह दो बजे विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें उपस्थित जनसमूह को विधिक सेवाओं के विषय में जानकारी प्रदान की जाएगी।