बदायूँ: 23 से 27 अप्रैल 2018 तक 61 गांवों में चलेगा टीकाकरण

बदायूँ : अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/प्रभारी जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में ग्राम स्वराज अभियान के अन्तर्गत विशेष सघन इन्द्रधनुष अभियान की जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई।
कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में आयोजित बैठक में डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ. गुंजन कुमार ने बताया कि ग्राम स्वराज अभियान के तहत 23 से 27 अप्रैल 2018 तक जनपद के चिन्हित 61 गांवों तथा राज्य द्वारा चयनित 35 स्थलों पर चलाया जाना है, जिसमें गांवों के सर्वागीर्ण विकास के साथ-साथ स्वास्थ विभाग की ओर से सघन इन्द्रधनुष अभियान चलाया जाएगा। इन स्थलों पर शून्य से दो वर्ष तक बच्चे एवं गर्भवती महिलाओं को चिन्हित कर इनका माइक्रोप्लान बनाकर शतप्रतिशत टीकाकरण कराया जाएगा। यह अभियान तीन चरणों में आयोजित किया जाएगा। नियमित टीकाकरण कार्यक्रम की समीक्षा के अन्तर्गत कम उपलब्धि वाले ब्लाकों को चेतावनी दी गई। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. नेमी चन्द्रा, स्वास्थ संगठन के मण्डल अधिकारी डॉ. अजय पवार सहित जिला स्तरीय एवं विकास खण्ड स्तरीय अधिकारी मौजूद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *