बदायूँ: 24 जुलाई को मतदाता साक्षरता क्लब की बैठक आयोजित होगी।

बदायूँः अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी महेंद्र सिंह ने अवगत कराया है कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 तथा 1 जनवरी 2019 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन नामावलियों के गहन प्रकृति के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण हेतु स्वीप योजना अंतर्गत मतदाता जागरूकता से संबंधित की जाने वाली गतिविधियों के संबंध में स्वीप प्लान तैयार किए जाने एवं मतदाता साक्षरता क्लब की स्थापना किए जाने के संबंध में विचार विमर्श जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक प्रशिक्षण 24 जुलाई को मध्यान्ह 3 बजे कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में आयोजित की जाएगी। जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिए कि मतदाता साक्षरता क्लब के संबंध में निर्धारित प्रारूप पर सूचना बैठक में प्रतिभाग करने हेतु अपने स्तर से समस्त 193 वित्तविहीन मान्यता प्राप्त माध्यमिक, इंटरमीडिएट विद्यालयों के प्राचार्य, प्रधानाचार्य, प्रधानाचार्या को निर्देशित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.