बदायूँ: 25 अगस्त को सुपोषण स्वास्थ्य मेले का किया जाएगा आयोजन
बदायू : जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार सुपोषण स्वास्थ्य मेले का शुभारम्भ कराए जाने के सम्बंध में जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिए है। जनपद स्तर पर जिला चिकित्सालय, विकास खण्ड स्तर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं सभी ए0एन0एम0 सब सेन्टर पर 25 अगस्त 2018 को वृहद स्तर पर सुपोषण स्वास्थ्य मेले का आयोजन सम्बन्धी निर्देश प्राप्त हुए है।
सुपोषण स्वास्थ्य मेले का आयोजन माह अगस्त 2018 में होना है तथा यह प्रत्येक माह के प्रथम बुद्धवार को ए0एन0एम सब सेन्टर पर आपके द्वारा आयोजित कराया जायेगा। जनपद स्तर व जिला चिकित्सालय का अविलम्व भ्रमण कर मुख्य चिकित्साधिकारी एवं मुख्य चिकित्साधीक्षक से समन्वय स्थापित करते हुए कार्यक्रम को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराना है। सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण सम्बन्धित बाल विकास परियोजना अधिकारी द्वारा स्वयं करके उक्त मेले के सफल आयोजन हेतु प्रभारी चिकित्साधिकारियों/चिकित्साधीक् षकों से विस्तृत विचार-विमर्श कर समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जानी हैं।
सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आयोजन के लिए सम्बन्धित बाल विकास परियोजना अधिकारी अथवा डी0सी0, टी0एस0यू0/यूनीसेफ समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करायेंगे। प्रत्येक ए0एन0एम0 उप केन्द्र पर मुख्य सेविका अथवा पोषण सखी समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करायेंगी। प्रत्येक मुख्य सेविका कम से कम 2 ए0एन0एम0 उप केन्द्रों पर आयोजन हेतु उत्तरदायी होंगी तथा एक केन्द्र का पूर्वाह्न में तथा एक केन्द्र का अपराह्न में 25 अगस्त को प्रत्येक दशा में भ्रमण करेंगी।
जिला कार्यक्रम अधिकारी विभिन्न स्थानों पर वार्ता एवं नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से जन सामान्य के बीच पोषण का सन्देश सम्प्रेषित करायेंगे। इसके अतिरिक्त जो जिंगलस एवं वीडियो फिल्म प्राप्त हुई हैं, उनको विभिन्न स्थानों पर प्रदर्शित करायेंगे। जनपद स्तर पर जिला चिकित्सालय, विकास खण्ड स्तर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं सभी ए0एन0एम0 सब सेन्टर पर सुपोषण स्वास्थ्य मेले का सफलतापूर्वक आयोजन हेतु अपने विभाग की स्टॉल लगवाते हुए समस्त सम्बन्धित अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर सभी बिन्दुओं का समयान्तर्गत अनुपालन सुनिश्चित करायें तथा आयोजन सम्बन्धी समस्त सूचनाओं से अधोहस्ताक्षरी को अवगत कराएं। मुख्यमंत्री जी उ0प्र0 सरकार द्वारा सुपोषण स्वास्थ्य मेले का आयोजन दिनांक 25 अगस्त, 2018 को लखनऊ स्थित सांइटिफिक कन्वेशन सेन्टर के हॉल में किया जायेगा यह प्रकरण अत्यन्त महत्वपूर्ण है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं उदासीनता क्षम्य नही होगी।