बदायूँ: 27 जुलाई तक पूर्ण कराएं, बाईपास का शेष निर्माण कार्य : जिलाधिकारी।

बदायूँः  निर्माणाधीन बाईपास का शेष बचा हुआ कार्य 27 जुलाई तक पूर्ण कराने के निर्देश दिए। बाईपास के ऊपर से गुजरने वाले विद्युत तारों की लाइन 25 जुलाई तक हटा ली जाए। रोड के दोनों तरफ वृक्षारोपण किया जाए।
रविवार को जिला अधिकारी दिनेश कुमार सिंह, एसपी सिटी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अजय कुमार श्रीवास्तव, नगर मजिस्ट्रेट संजय कुमार सिंह, सीओ सिटी वीरेंद्र कुमार यादव, अधिशासी अभियन्ता विद्युत प्रथम अताउल जफर, अधिशासी अभियन्ता पीडब्ल्यूडी एवं ठेकेदार सहित अन्य अधिकारियों ने निर्माणाधीन बाईपास का निरीक्षण किया। बिल्सी रोड के पास 200 मीटर एवं बिसौली रोड के पास 800 मीटर बचे निर्माण कार्य को डीएम ने ठेकेदार को कड़े निर्देश दिए कि 27 जुलाई तक हर हाल में निर्माण कार्य गुणवत्ता पूर्वक पूर्ण  हो जाना चाहिए। उन्होंने विद्युत ठेकेदार को निर्देश दिए कि जितनी भी विद्युत लाइनें बाईपास से गुजर रही हैं उन्हें 25 जुलाई शाम तक हट जानी चाहिए। जिलाधिकारी ने निर्माण कार्य की प्रगति का प्रतिदिन निरीक्षण के लिए  सीओ सिटी, एडीएम प्रशासन, सिटी मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए। लोक निर्माण विभाग के अभियन्ता को निर्देश दिए कि डीएफओ से मिलकर बाईपास पर पेड़ लगाना प्रारंभ कर दें। उन्होंने कांवड़ यात्रा के दौरान ट्रैफिक डायवर्जन के लिए एक मेडिकल कॉलेज तथा एक बिसौली रोड पर बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि श्रावण मास में कांवड़ यात्रा के दौरान शहर में किसी प्रकार की शिव भक्तों को परेशानी न हो सके। शहर में कांवड़ यात्रा मार्ग पर निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि रास्ते की टूटी फूटी नाली तथा झूलते हुए विद्युत तारों को तत्काल सही कराया जाए। पॉलिथीन बैन अभियान के तहत लालपुल चौराहे पर दुकानदारों से तलाशी ली और निर्देश दिए कि कोई भी दुकानदार पॉलीथिन में ग्राहक को सामान नहीं देगा। सभी दुकानदार अपनी-अपनी दुकानों में कपड़े के थैले ही रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.