बदायूँ: 29 अप्रैल 2018 को दिल्ली के राम लीला मैदान में एक जन आक्रोश रैली में भाग लेने के बारे में विचार किया गया ।
बदायूँ: कांग्रेस कार्यालय पर प्रदेश कांग्रेस महासचिव ओमकार सिंह की अध्यक्षता में कांग्रेस पदाधिकारीयो वा कार्यकर्ताओ की एक बैठक सम्पन हुई । बैठक में 29 अप्रैल 2018 को दिल्ली के राम लीला मैदान में एक जन आक्रोश रैली में भाग लेने के बारे में विचार किया गया ।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव श्री ओमकार सिंह जी ने कहा कि दिल्ली में होने वाली रैली में इस सरकार के कि चार साल के कार्यकाल के प्रति जनता में जो रोष और आक्रोश है वह कार्यकर्ताओ और जनमानस के द्वारा प्रदर्शन किया जाएगा ।
रैली में जाने हेतु दिनांक 28 अप्रैल 2018 को बस साय 6 बजे कांग्रेस कार्यालय जोगीपुरा पर लगेगी जो रात को 9 बजे प्रस्थान करेगी एक बस सहसवान से जाएगी तथा एक बस आ0 भा0 कांग्रेस कमेटी के सदस्य श्री योगेंद्र पाल सिंह तोमर के नेतत्व में मिठ्ठनपुर, दहगवां से प्रस्थान करेगी । और जो कांग्रेस के पदाधिकारी में वह भी लगभग अपनी अपनी करीब 10 गाड़ियों व अन्य संसाधनों से पूर्वह 11 बजे दिल्ली राम लीला मैदान में पहुचेगी । युवक कांग्रेस कांग्रेस अध्यक्ष श्री शफी अहमद ने कहा कि इस रैली में युवक कांग्रेस के युवाओं की बड़ी भागीदारी रहेगी युवक कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता छोटी 10 गाड़ियों से इकट्ठा होकर पहुचेंगे ।
बेठक में महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती फरह लोधी,सेवादल शहर अध्यक्ष श्री हरीश कस्यप, शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती राजरानी सक्सेना, युवा कांग्रेस कमेटी सदस्य सबलू खान, छात्र कांग्रेस के सोशल मीडिया प्रभारी बदायूँ मोहसिन खान, युवा कांग्रेस शहर अध्यक्ष चांद बाबू, इरशाद, डॉक्टर अवदेश, अहसान मोहम्मद, वफ़ाति मिया, पी सी सी सदस्य गौरव सिंह राठौर वीरपाल सिंह यादव, फरमान अंसारी फेज़ खान, शिवम वर्मा, गौरव सक्सेना, ऋषभ सक्सेना आदि मौजूद रहे बैठक का संचालन युवक कांग्रेस अध्यक्ष श्री शफ़ी अहमद ने किया ।