बदायूँ: 30 मई तक विधिक सेवाओं की दी जाएगी जानकारी
बदायूँः जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव राकेश कुमार तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बदायूं द्वारा 30 मई तक जिला कारागार के महिला बंदियों एवं उनके साथ रह रहे बच्चों हेतु विधिक सेवा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। शिविर में सचिव राकेश कुमार तिवारी, कारागार अधीक्षक के पी त्रिपाठी एवं जेलर जिला कारागार प्रेम सागर शुक्ला द्वारा विचाराधीन बंदियों को विधि की जानकारी दी जाएगी।