बदायूँ: 30 सितम्बर तक सदस्यता के लिए करें आवेदन
बदायूँः जिला गन्ना अधिकारी ने अवगत कराया है कि जनपद के सभी गन्ना किसान यदि उनके द्वारा अभी तक घोषणापत्र, राजस्व खतौनी, आधार कार्ड व बैंक पासबुक एवं मोबाइल नंबर नहीं दिया है तो वह तत्काल अपने सर्किल गन्ना पर्वेक्षक को उपलब्ध करा दे। बिना दिए घोषणा पत्र व राजस्व खतौनी के सट्टा किसी भी दशा में संचालित नहीं होगा। जिन किसानों द्वारा बैंक खाता नहीं दिया गया वह तत्काल उपलब्ध करा दें बिना बैंक खाता के आगामी पेराई सत्र में सट्टा संचालित नहीं होगा। आगामी पेराई सत्र में एसएमएस के माध्यम से तौल कराने के प्राथमिकता के दृष्टिगत जिन सदस्यों द्वारा अभी तक मोबाइल नंबर नहीं दिए गए हैं या नंबर बदल दिए हैं वह अपना मोबाइल नंबर अपडेट करा दें ताकि पर्ची न मिलने की दशा में एसएमएस के माध्यम से तौल करा सकें।
नए सदस्य 30 सितंबर तक बनाए जाएंगे। सदस्य बनने के लिए खतौनी, आधार कार्ड, तीन पासपोर्ट साइज की फोटो तथा बैंक खाते की छाया प्रति तथा 221रुपए सदस्यता शुल्क के साथ संबंधित सर्किल गन्ना पर्वेक्षक को उपलब्ध करा सकते हैं। पेराई सत्र के मध्य यदि किसी गन्ना आपूर्तिकर्ता किसान का डबल सट्टा प्रकाश में आता है तो उस पर उत्तर प्रदेश गन्ना आपूर्ति एवं खरीद विनियमन नियमावली के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी। किसी कृषक द्वारा गलत घोषणा पत्र, राजस्व खतौनी दिए जाने का संज्ञान में आता है तो समिति सदस्यता समाप्त करने पर विचार किया जाएगा तथा नियमानुसार विधिक कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी।