बदायूँ: 376 ग्राम प्रधान प्रशस्ति पत्रों से सम्मानित

बदायूँ : केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत स्वच्छ भारत दिवस पर खुले से शौच मुक्त कर चुके 376 ग्राम प्रधानों को कलेक्ट्रेट परिसर में जिला अध्यक्ष हरीश शाक्य, सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता, पूर्व विधायक योगेंद्र सागर एवं जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने प्रशस्ति पत्र देकर एवं माला पहनाकर कर सम्मानित किया। जिला अध्यक्ष ने कहा कि भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार गरीब जनता का बिना भेदभाव के विकास कर रही है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार का जो सपना है सबका साथ सबका विकास सब लोगों को मिलकर सपना सच करना है। सदर विधायक ने कहा कि जिस व्यक्ति को जो जिम्मेदारी सौंपी गई है सही ढंग से निभाएं। भारत देश फिर से विश्व गुरु बन जाएगा। अपने-अपने ग्राम को ओडीएफ करने पर जिलाधिकारी ने सभी प्रधानों को आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जनपद विकास कार्यों में पिछड़ा है, सभी लोग इमानदारी और मेहनत से कार्य करके प्रथम स्थान पर लाना है।सरकारी योजनाओं का लाभ गरीबों तक बिना भेदभाव के पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जनपद शिक्षा में सबसे पिछड़ा है, समस्त लोग अपने बच्चों को स्कूल भेजकर शिक्षित बना लेंगे, तो बदायूं को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकेगा। ग्रामवासियों के श्रमदान से ग्राम पंचायत की गलियों की व्यापक सफाई, प्रत्येक ग्राम पंचायत में कम से कम 20 शौचालय विहीन पात्र परिवारों को माध्यम से स्वीकृति पत्र वितरित किए गए। डबल पिट गढडों की खुदाई कराकर शौचालय निर्माण प्रारंभ कराया। निर्मित हो चुके शौचालयों का उस परिवार की महिला सदस्य द्वारा फीता काटकर उद्घाटन कराया गया। प्रत्येक खण्ड विकास अधिकारी द्वारा दो-दो ग्राम पंचायतों का भ्रमण किया गया। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजना अन्तर्गत नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के प्रत्येक वार्ड में स्वच्छता समितियों की देखरेख में स्वच्छता रैली एवं बैठक का आयोजन तथा जनसमुदाय द्वारा साफ-सफाई का कार्य व्यापक रूप से किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अजय कुमार श्रीवास्तव जिला विकास अधिकारी सेवाराम चौधरी, जिला पंचायत राज अधिकारी राजीव कुमार मौर्य सहित ग्राम प्रधान मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *