बदायूँ: 46 टीमों द्वारा बुखार के 5025 रोगियों का किया उपचार ।
बदायूं : मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अवगत कराया है कि राज्य स्तरीय टीमों के मार्गदर्शन में कार्यरत 04 ज़िला स्तरीय व 42 ब्लाक स्तरीय टीमों द्वारा कुल 46 टीमों ने बुखार के 5025 रोगियों का उपचार किया। 529 रोगियों की रक्त पट्टिकायें बनायी गयीं तथा 1709 रोगियों का आर0डी0के0 (रैपिड डायग्नोस्टिक किट) द्वारा जांच की गई। देखे गये कुल मरीज़ों मे आर0डी0के0 द्वारा कुल 149 पी0वी0 व 86 पी0एफ0 रोगी चिन्हित किये गये, जिनका आर0टी0 एवं ए0सी0टी0 उपचार किया गया। टीमों द्वारा प्रभावित ग्रामों मे आज लगभग 4800 क्लोरीन गोलियों का वितरण किया गया।
टीमों के माध्यम से बुखार के कुल 13358 तथा जनपद के चिकित्सालयों मे स्थापित फीवर क्लीनिक के माध्यम से 5848 बुखार से पीड़ित मरीज़ों का उपचार किया जा चुका है।
मलेरिया विभाग द्वारा 11 टीमें गठित कर 07 ग्रामों(इस्माईलपुर, कुडरा ढका ब्लाक दातागंज व कमालपुर, मर्रई, पुनऊ ब्लाक जगत, सिसईया, जहाँनीगंज ब्लाक समरेर) मे लार्वीसाइडल छिड़काव किया गया तथा उक्त सभी 6 ग्रामों के 272 घरां में फोकल/स्पेस स्प्रे तथा 06 ग्रामों(कुडराढका, कमालपुर, मर्रई, पुनऊ, सिसईया, जहाँनीगंज, कस्बा अलापुर) मे फॉगिंग कराई गई तथा म्याऊ, अंगेसी, दियोरारा ढका, उरौलिया, कोठा जयकरन में डी0डी0टी0 का छिड़काव कराया गया। प्रभावित ग्रामों में शुद्ध पेयजल हेतु क्लोरीन गोलियों के उपयोग का तरीका बताते हुये वितरण किया जा रहा है तथा ओ0आर0एस0 पैकिट वितरित किये गये। सभी स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी/स्वास्थ्य कार्यकर्ता क्षेत्रों का भ्रमण कर बुखार व मच्छरों से बचाव के सम्बन्ध में ‘‘क्या करें? क्या न करें?‘‘ के सम्बन्ध में पम्पलैट्स वितरण तथा माईकिंग के माध्यम से जनमानस को स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान कर रहें है तथा प्रभावित क्षेत्रों मे आशा, ए0एन0एम0 द्वारा क्षेत्रों का सघन भ्रमण कर बुखार के रोगियों को चिन्हित किया जा रहा है।
महानिदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें, उ0प्र0 लखनऊ द्वारा जनपद का भ्रमण किया गया तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी कक्ष में स्वास्थ्य विभाग के सभी ज़िला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर जनपद में संक्रामक रोगों/बुखार की समीक्षा कर प्रेस कॉन्फ्रेस की, मीडियाकर्मियों द्वारा जनपद मे दवाईयों की कमी बताने पर उन्होने तत्काल वित्त नियन्त्रक से बात कर जनपद को अतिरिक्त बजट आवंटित करने के निर्देश जारी किये। तदोपरान्त ज़िला पुरूष चिकित्सालय व ज़िला महिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया एवं एवं वार्ड में भर्ती मरीज़ों से चिकित्सकीय सुविधाओं की जानकारी ली एवं संक्रामक रोगों के सम्बन्ध में ब्लाक समरेर के ग्राम तिगुलापुर का भी भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान उक्त ग्राम में ज़िला व ब्लाक स्तरीय टीमें कैम्प कर रोगियों को उपचारित कर रही थी तथा ग्राम प्रधान व ग्रामवासियों से टीमों द्वारा किये जा रहे उपचार के बारे में जानकारी प्राप्त कर चिकित्सा अधीक्षक, सामु0स्वा0केन्द्र समरेर को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।