बदायूँ: 500 वर्ग मीटर के पॉलीहाउस पर 50 प्रतिशत प्रति वर्ग मीटर अनुदान देय।

बदायूँ : कृषि उपनिदेशक डॉक्टर रामवीर कटारा ने अवगत कराया है कि ग्राम सिगोई न्याय पंचायत कैली विकासखंड सलारपुर में किसान पाठशाला का आयोजन किया गया।
पाठशाला में सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता तथा कृषि विभाग के अन्य अधिकारियों ने गांव मे किसानो को नई तकनीकों के संबंध में जानकारी दी। पाठशाला में किसानों को मिश्रित खेती के लिए बाजरा, सरसों तथा उरद की खेती करने पर बल दिया गया।  किसानों को बताया गया कि खेत की मेढ़ पर पापुलर, कीकर, सुबबूल करौंदा आदि के पौधे लगवाने से आय दोगुनी प्राप्त कर सकते हैं। दूध उत्पादन के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय लघु योजना में छह दुधारू पशुओं की इकाई लगाने में गाय भैंस योजना के बारे में बताया गया जिससे चार लाख रुपए का 15 प्रतिशत लाभार्थी को मार्जिन मनी के रूप में वहन करना होगा 85 प्रतिशत ऋण के रूप में बैंक से ऋण प्राप्त करना होगा नमी क्षेत्र के अनुसूचित जाति एपीएल की सूची के लाभार्थी को 50 चूजे तथा 50 किग्रा कुक्कुट दाना निःशुल्क देय होगा। एकीकृत बागवानी विकास मिशन के अंतर्गत 500 वर्ग मीटर के पॉलीहाउस पर प्रति वर्ग मीटर 50 प्रतिशत अनुदान देय होगा। फूल उगाने व जलखैरा, मसालों, मिर्च, टमाटर, शिमला मिर्च आदि पर भी 50 प्रतिशत अनुदान देय होगा। कृषि यंत्रीकरण के लिए क्रय कीमत का 40 रुपए से 50 प्रतिशत तक अनुदान अनुमान है। किसानों को चाहिए अधिक पानी चाहने वाली फसल के बाद कम पानी चाहने वाली फसल गहरी जड़ें वाली फसलों के बाद उथली जड़े वाली फसल सहफसली के बाद अंत फसली खेती मल्टीलेयर खेती अपनाएं। हरी खाद के लिए ढैचा सनई 25 से 30 प्रतिशत की बुवाई के बाद मिट्टी पलटने वाले हल से खेत में मिलाएं कभी भी खेती में खड़ी फसलों को जलाना नहीं चाहिए, जिससे लाभकारी कीट व केचुआ नष्ट हो जाते हैं और वायु प्रदूषण भी होता है। वर्मी कंपोस्ट यूनिट पर कृषि विभाग से 75 प्रतिशत अनुदान देय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.