बदायूँ: 72 घंटें के भीतर करें किसानों का भुगतान : डीएम
बदायूँ : जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने समस्त गेहूं क्रय केंद्र प्रभारियों को निर्देश दिए कि गेहूं बिकने के 72 घंटे भीतर भुगतान करना सुनिश्चित करें। विलंब से भुगतान करने वाले सचिवों को चेतावनी जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त संबंधित एजेंसियों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रतिदिन प्रत्येक सेंटर का निरीक्षण करें कि जिन किसानों का गेहूं बिक चुका है उनका समय भुगतान हो रहा है या नहीं। उन्होंने निर्देश दिए सरकारी गेहूं क्रय केंद्रों पर व्यापारी का गेहूं न खरीदें। खरीदे गए गेहूं की फीडिंग पोर्टल पर प्रतिदिन अवश्य करें। उन्होंने लापरवाही करने वाले सचिवों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए। किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।