बदायूं के व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने “उद्यम संगम 2018” में बदायूं का प्रतिनिधित्व किया
बदायूँ: राष्ट्रीय उधोग एवं व्यापार मंच के युवा ज़िलाध्यक्षय ध्रुव देव गुप्ता, सुनील गुप्ता, के०बी०गुप्ता जी भारत के महामहिम राष्ट्रपति श्रीनाथ कोविन्द जी, केंद्रीय मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान भारतीय पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस, कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार, एव केंद्रीय राज मंत्री श्री गिरिराज सिंह स्वतन्त्र प्रभार सूक्ष्म, लघू एव मध्यम उधम मंत्रालय भारत सरकार के कार्यक्रम उधम संगम 2018 के कार्यक्रम में बदायूँ जनपद का प्रतिनिधित्व करने विज्ञान भवन न्यू दिल्ली एमएसएमई कांवलेव का आमंत्रित किया गया था जहां बदायूँ जनपद की ओर से ध्रुव देव गुप्ता अपने विचार हज़ारों लोगों के समक्ष बदायूँ की ओर से रखे ।
इस बीबीआईपी भव्य कार्यक्रम में बदायूँ जनपद क़् प्रतिनिधित्व करते हुऐ युवा मंच संगठन के अध्यक्ष एव राष्ट्रीय उधोग व्यापार मंच के युवा ज़िलाध्यक्ष बदायूँ ध्रुव देव गुप्ता ने खुले तौर अपनी बात रखते हुये कहा कि सभी लोगो के द्वारा बात किसानों, छात्रों, युवाओ एव गरीबों के हित मे की जाती है लेकिन बड़े स्तर पर बुद्धजीवियों की बातें उस स्तर पर नही पहुंच नही पाती है जहाँ ज़रूरत है चुकीं जो भी सरकार की योजनायें होती है उनके लाभ देश मे देर से पहुंच पाते है क्योंकि देश हर किसान, गरीव, एव युवा उस लेवल पर पड़ा लिखा नही है इस लिये देश को समग्र विकास के प्रति शक्तिशाली बनाना है तो सरल और हिंदी भाषा का प्रयोग अनिवार्य होना है । उद्यम् संगम का यह कार्यक्रम व्यापारियों के हित के साथ रोजगार के अवसर सूक्ष्म एवं लघू उद्योग मंत्रालय के माध्य्म से जो योजना बनाई जा रही वो बहुत बड़ी योजना है जिसमे जिसका जैसा काम उसकी उतनी मदद की जावेगी ई-सखि, ई-व्यापार, ई-उद्योग, के माध्यम से ज़रूरतमंदों को जोड़ा जायेगा ।
के०बी० गुप्ता जी ने कहा कि देश के हित उद्यम साथी-उद्यम सखी के माध्यम से राष्ट्रीय उद्योग एवं व्यापार मंच समाज का कार्य किया जा रहा है सरकार तक पहुंचनने का सरल माध्यम होता है निस्वार्थ सामाजिक सेवा, कार्य-क्षेत्र चुनना है जल्द उद्यम पखवाड़ा चालू किया जावेगा जिसमे ग्रामीण क्षेत्रों में कार्य किया जावेगा जो इस व्यापार मंच की सहायता की जावेगा ।
भारत सरकार माहामहिम राष्ट्रपति महोदय, पैट्रोलियम मंत्री, एव कुटीर सूक्ष्म लघू उधोग मंत्री, कौशल विकास मंत्रीयों द्वारा बताया गया है युवाओं को व्यापार के नये अवसर उपलब्ध कराएं जा रहे है इसमे एमएसएमई का पोर्टल बहुत प्रभारी है यह कार्ययोजना देश की जड़ो को मजबूत करेगी ।
राष्ट्रीय उद्योग एवं व्यापार मंच एव युवा मंच संगठन के माध्यम जल्द व्यापारियों, युवाओ, किसान साथ उद्यम् संगम के उद्देश्यों की बैठक बदायूँ में की जावेगी ।
इस कार्यक्रम में बदायूँ की ओर से प्रतिनिधित्व करने वालो में समाजसेवी के०वी० गुप्ता जी एवं राष्ट्रीय उद्योग एवं व्यापार मंच शाजहाँपुर ज़िलाध्यक्ष, बदायूँ ज़िलाध्यक्ष सुनील गुप्ता, ध्रुव देव गुप्ता, सतेंद्र गुप्ता जी रहे ।