बदायूं  कैदी फरार…मचा हड़कंप…..

बदायूं:  जिला अस्पताल के इमर्जेंसी वार्ड से थाना मुजरिया क्षेत्र के गांव सिकंदराबाद का बंदी रूपकिशोर सुरक्षा में लगे कांस्टेबल विनोद कुमार और परवीन भाटी को चकमा देकर  फरार होने में हो गया,एसएसपी अशोक कुमार ने लापरवाही मानते हुए प्रथम दृष्टया  सुरक्षा में लगे दोनों सिपाही को निलंबित कर दिया है,वही कैदी की तलाश शुरू कर दी है।
एसएसपी ने प्रथम दृष्टया लापरवाही मानते हुए दोनों सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। 
पुलिस के अनुसार…कल कैदी रूपकिशोर को पेशी पर न्यायालय  लाया गया था,जहां अचानक उसकी तबीयत बिगड़ जाने के कारण पुन: जेल में दाखिल करने के लिए लाया गया परंतु जेलर साहब ने उपरोक्त बंदी को जेल में ना लेकर जिला जेल की एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा था।  मौका पाकर वह अपने कुछ कपड़े इमर्जेंसी वार्ड में छोड़कर  फरार हो गया जिसके बाद हड़कंप मच गया। फरार कैदी  की तलाश में टीम गठित कर दी गई है और तलाश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.