बदायूं शहर में लगे खुफिया कैमरा के नियंत्रण कक्ष का पुलिस लाइन में किया गया लोकार्पण।

बदायूँ: पुलिस लाइन में यूपी-100 नियन्त्रण कक्ष पर शहर में लगे खुफिया कैमरा का नियंत्रण कक्ष का लोकार्पण किया गया जनपद में अपराधियों की निगरानी रखने के लिए  भीड़ भाड़ के इलाके मुख्य चौराहों सर्राफा बाजार आदि जगहों पर 24 घंटे निगरानी रखने के लिए खुफिया कैमरे लगाकर उनका नियंत्रण यूपी-100 के नियंत्रण कक्ष पर संचालित किया गया है ।

जिसके लोकार्पण के समय  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं अशोक कुमार आईपीएस, माननीय बी एल वर्मा जी दर्जा राज्यमंत्री, माननीय जिला अध्यक्ष भाजपा  हरीश शाक्य, माननीय विधायक शेखूपुर धर्मेंद्र शाक्य, विधायक दातागंज राजीव कुमार उर्फ बब्बू भैया, विधायक बिल्सी आर के शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती दीपमाला गोयल, अपर पुलिस अधीक्षक नगर क्षेत्राधिकारी नगर एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे नियंत्रण कक्ष का लोकार्पण दर्जा राज्यमंत्री माननीय बी एल वर्मा जी के कर कमलों से हुआ तथा सभी गणमान्य द्वारा अपने अपने विचार व्यक्त किए गए एसएसपी बदायूं ने बताया कि नियंत्रण कक्ष में जनपद के देहात व नगर क्षेत्र की सूचनाओं के संबंध में वायरलेस सेट लगे हुए हैं । यदि कोई घटना घटित होती है तो तत्काल इसकी सूचना समस्त जनपद में प्रसारित कर दी जाएगी एवं खुफिया कैमरों के भी फुटेज देखे जाएंगे । जिससे अपराधी बचके न जा सके खुफिया कैमरा में वीडियो की रिकॉर्डिंग 1 महीने तक सुरक्षित रखी जाएगी जिससे खुफिया कैमरा के निगरानी क्षेत्र में होने वाली घटना को देखा जा सके। इस से अपराध पर नियंत्रण करने में पुलिस को मदद मिलेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.