बांस बरौलिया गांव में प्राथमिक विद्यालय में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया
बिल्सी:तहसील क्षेत्र के गांव बांस बरौलिया में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान से प्राथमिक विद्यालय में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया इसमें तहसीलदार अबनीश कुमार त्यागी ने कहा कि जागरूकता के अभाव में देश में गरीबों को उचित ढंग से सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है न्याय के लिए उन्हें इधर-उधर भटकना पड़ता है इसलिए ग्रामीणों को पहले सरकारी योजनाओं के प्रति जागरुक होने की जरूरत है उन्होंने कहा कि जिला विधिक प्राधिकरण बदायूं द्वारा गरीबों को त्वरित न्याय दिलाने के लिए उन्हें बाद की पैरवी के लिए निशुल्क अधिवक्ता की सेवाएं प्रदान की जा रही हैं बुजुर्ग लोग पारिवारिक विवाद के संबंध में प्रार्थना पत्र भी दे सकते हैं इसके बाद तहसीलदार ने शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रेमपाल सिंह पाली वेद व्यास शर्मा अमर सिंह ओमप्रकाश हेमेंद्र सिंह शांतानंद आदि लोग मौजूद रहें।
(नईम अब्बासी रिपोटर)