बाजीरगंज: चार साल की वच्ची को दरिन्दे ने बनाया हवस का शिकार।

बदायूँ/बाजीरगंज: भले ही निर्भया केस में दरिंदो को सुप्रीम कोर्ट ने फांसी की सज़ा को बहाल रखा हो लेकिन मासूमो के साथ रेप जैसी दरिंदगी की बारदाते कम नही हो रही हैं । बदायूं जिले में चार साल की मासूम से दरिंदगी का मामला सामने आया है। यहाँ पड़ोसी युवक ने मासूम के साथ बारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर पीड़ित बच्ची को मेडिकल के लिए भेज दिया है। आपको बतादें कि पीड़ित का पिता मुंबई में नौकरी करता है और मां गूंगी है। फिलहाल फरार आरोपी को पुलिस तलाश में जुटी है। मामला वजरीगंज थाना इलाके का है।
बदायूं जिले के थाना वजरीगंज कस्बे में एक चार साल की मासूम घर के बाहर खेल रही थी। इस दौरान कस्बे
के रहने वाले एक दरिंदे युवक बहला कर अपने साथ ले गए। और रेप की घिनोनी बारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने बताया कि बच्ची का पिता मुंबई में नौकरी करता है और मां गूँई होने की वजह से कुछ बोलने में असमर्थ है। फिलहाल चाचा की तहरीर आरोपी युवक खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
मामले में पुलिस अधिकारी का कहना है कि बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। मामला दर्ज कर पीड़ित बच्ची को मेडिकल के लिए भेज दिया गया। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पीड़िता का मेडिकल पैनल से कराया जा रहा। जो भी मेडिकल कल रिपोर्ट आएगी उसके के आधार पर कार्यवाही की जाएगी
बाइट—डा.सुरेंद्र प्रताप सिंह(एसपी देहात बदायूं)