बिल्सी:बस स्टेण्ड के लिये डी एम दिनेश कुमार सिंह ने भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया।
बिल्सी:आज दिनांक 23-05-2018 को जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिह ने नगर में लंबे समय से क्षेत्र की जनता की समस्या बन चुकी रोडवेज डिपो की स्थापना को लेकर बिल्सी नगर में बिल्सी से बदायूं जाने वाले बस स्टैंड, रंजना नर्सिंग होम तथा अम्बियापुर ब्लॉक के मि का अधिग्रहण कर बस स्टेण्ड का निर्माण शुरु कराया जा सके। बिल्सी में रोडवेज डिपो की अति आवश्यकता है।
नगर में रोडवेज बस स्टैंड की स्थापना का मामला पिछले कई वर्षों से लंबित चला आ रहा है लेकिन अभी तक रोडवेस डिपो नहीं बन पाया है । बस स्टैंड के बन जाने से नगर एवं क्षेत्र की जनता की यातायात की समस्या काफी हद तक खत्म हो जाएगी। यदि शासन ने इस भूमि पर बस स्टैंड का निर्माण करा दिया तो इस क्षेत्र के आस-पास क्षेत्र का विकास काफी तेज गति से होना शुरु हो जाएगा। और यहां से जाने आने में हो रही दिक्कत का सामना कर रहे यात्रियों को भी आसानी से जाने के लिए रोडवेज मिल जाया करेगी तथा जो छात्र बाहर शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं उनके लिए भी अपने घर आ जाने की सुविधा अच्छी हो जाएगी और इस रोडवेज डिपो के हो जाने से बिल्सी नगर में काफी तेज गति से विकास होना शुरू होगा इस मोके पर उपजिलाधिकारी लाल बहादुर सिंह,तहसीलदार अबनीश कुमार त्यागी ,बिल्सी नगर पालिका अध्यक्ष अनुज वाष्णेय ,दीपक गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे ।
(नईम अब्बासी रिपोटर)