बिल्सी:सपा के बरिस्ट नेता हाजी अजमल खान ने किया ध्वजारोहण

बिल्सी:आज नगर के अगोल रोड पर उस्मानिया पब्लिक स्कूल में सपा के बरिस्ट नेता हाजी अजमल खान ने ध्वजारोहण किया और इसके बाद राष्ट्रगान किया गया इसके बाद हाजी अजमल खान ने कहा की हमें 15 अगस्त 1947 में अंग्रेजी शासन से आजादी मिली इसी आजादी को हम हर बर्ष 15 अगस्त को जश्न मानते चले आ रहे है  और सभी क्षेत्र वासियों को स्वतंत्रता दिवस की मुबारकबाद दी. इस मौके पर स्कूल के प्रबंधक मौलाना उस्मान साहब, प्रधानाचार्य मोहित शर्मा , ललित गिरी, अकरम कुरैशी,  अमित वाष्णेय,  गोहर अली, रियाज़ मेंबर, डा. फरहत, डा. फहीम, वली मो. अशफाक, अजमल, छोटन,अनीस, गोहर अली, मंसूर अली ,नदीम चौधरी आदि मौजूद रहे

(नईम अब्बासी रिपोटर)

Leave a Reply

Your email address will not be published.