बिल्सी: अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के तत्वाधान में भगवान परशुराम की जयंती धूमधाम से मनाई गई।
बिल्सी: अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के तत्वाधान से भगवान परशुराम की जयंती धूमधाम से मनाई गई इस अवसर पर यहां आकर्षक झांकियों के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई शोभायात्रा नगर के नैथुआ रोड स्थित के बी एस स्कूल से शुरू की गई बाद में गौशाला रोड स्थित एस एम पब्लिक स्कूल पर जाकर समाप्त हुई शोभायात्रा में भगवान गणेश श्री राम सीता परशुराम जी की आकर्षक झांकी शामिल रहीं इसके बाद यहां एक सभा का आयोजन किया गया इस दौरान बरेली के महापौर मेयर डॉक्टर उमेश गौतम विधायक आर के शर्मा पूर्व विधायक प्रेम सव रूप पाठक संजीव शर्मा रजनी शर्मा राकेश कटैया पवन कुमार शर्मा कमलेश शर्मा मुन्ना लाल शर्मा और संचालन कर रहे राहुल शर्मा वरुण शर्मा शिवम उपाध्याय आदि लोग उपस्थित रहे।
(नईम अब्बासी रिपोटर)