बिल्सी: अध्यक्ष समेत महामंत्री ने रोपे पौधे/पर्यावरण संरक्षण अभियान के लिए जिलाध्यक्ष प्रशान्त जैन को किया सम्मानित
बदायूँ: /बिल्सी:-बिसौली-बिल्सी मार्ग दिधौनी स्थित श्री 1008 अतिशय तीर्थ क्षेत्र पदमांचल जैन मंदिर पर कार्यरत विज्ञान ज्योति माला सेवा समिति के अध्यक्ष संतोष कुमार जैन चंदौसी एवं महामंत्री नरेंद्र कुमार जैन मुरादाबाद ने मंदिर परिसर में कई फलदार एवं छायादार पेडो का रोपण मंदिर कमेटी द्वारा संचालित अरिहन्त वृक्षारोपण समिति के संस्थापक एवं जिलाध्यक्ष प्रशान्त जैन के तत्वावधान में किया ।
इस अवसर पर उन्होंने कहा,की विगत कई वर्षों से हमारी संस्था हजारो की संख्या में जिले भर में पौधारोपण अभियान चलाकर पौधारोपण करने के साथ लोगो का जागरूक करने का कार्य कर रही है ।मगर सरकार हमारी संस्था की ओर ध्यान नही दे रही है ,हमारी संस्था लगातार समाजसेवा एवं पर्यावरण संरक्षण का कार्य कर रही है मगर कोई भी हमारी संस्था की ओर ध्यान नही देता । पर्यावरण संरक्षण के लिए जिले भर में पौधारोपण करने के साथ जन साधारण को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए जिलाध्यक्ष प्रशान्त जैन को सम्मानित भी किया ।
इस अवसर पर डॉ आरती जैन,स्वीटी जैन,मोना जैन,दिव्या जैन,मन्नू जैन,निर्भय जैन समेत कई लोग उपस्थित रहे ।