बिल्सी: अबरार प्रधान पति की भतीजी के साथ बगैर दान दहेज के की शादी।
बदायूं: बिल्सी तहसील क्षेत्र के गांव खैरी में आज एक अजीब मामला सामने आया है जहां मुस्लिम समाज के लोगों ने एक ऐसी शादी कर मिसाइल जाहिर की है जहां लोगों को सुनने के बाद हैरानी हो रही है आपको बता दें मामला बिल्सी तहसील क्षेत्र के गांव खैरी का है जहां हाजी साइन खान ने अपने बेटे की शादी गांव के ही अबरार प्रधान पति की भतीजी के साथ बगैर दान दहेज के की है जो कि दोनों लोग अमीर परिवार के हैं लेकिन उन्होंने मुस्लिम समाज के नाते इस नए जमाने मैं भी अपने बेटे की शादी में एक रुपए का भी दहेज नहीं लिया इतना की लड़की वाले परिवार से खाने-पीने को भी मना कर दिया बल्कि 11 आदमियों के समक्ष यह शादी मुकम्मल की गई और खाने में केवल एक प्याला सरबत 11 लोगों को दिया गया जैसे ही यह खबर जगह-जगह लोगों को पहुंच रही है वैसे ही लोगों में एक चर्चा का विषय बनता हुआ जा रहा है आपको बता दें समाजवादी पार्टी के नेता हाजी अजमल खान ने खैरी गांव में जाकर हाजी साइन खान को मुबारकबाद दी और उनके सर पर पगड़ी बांधकर उनका सम्मान किया जिस तरह यह खबर लगातार फैल रही है वैसे ही लोग उनके लिए बधाई देने के लिए लगातार आ रहे है ।
(नईम अब्बासी की रिपोर्ट)