बिल्सी: अरिहंत वृक्षारोपण समिति ने दान किए वाटर कूलर। (नईम अब्बासी की रिपोर्ट)
बदायूँ/बिल्सी:-नगर में चल रही;अरिहंत वृक्षारोपण समिति के तत्वधान में आज जिला अध्यक्ष प्रशांत जैन द्वारा पडमांचल जैन मंदिर को मंदिर परिसर में आए लोगों के पानी पीने की व्यवस्था के लिए वाटर कूलर दान किया गया इस मौके पर अध्यक्ष प्रशांत जैन ने कहा कि हमें भारतीय संस्कृति को बनाए रखने के लिए मंदिरों पर विशेष जोर देना चाहिए इसी के तहत आज उन्होंने यहां पहुंच कर वाटर कूलर दान किया इस मौके पर वीरेंद्र पाल सक्सेना ,अनिल कुमार जैन समेत तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे