बिल्सी: अरिहन्त समिति द्वारा नोटिफाई एरिया कॉलेज में वृक्षारोपण
बदायूँ/बिल्सी: जिले भर में चल रही जैन मंदिर पदमांचल की ओर से संचालित अरिहन्त वृक्षा रोपण समिति के तत्वावधान में कॉलेज परिसर में फलदार एवं छायादार वृक्षों का रोपण किया गया ,इसके साथ ही हाई स्कूल के 70 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्रों को सील्ड एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।जिसमें छात्र मुनेंद्र शाक्य ने 80प्रतिशत ,अमन शर्मा ने 78प्रतिशत,जगजीत पाठक ने 77 प्रतिशत एवं इसके बाद क्रमशः छात्र अंशुल चौहान ,विवेक कुमार वर्मा ,अबसीक कुमार ,रिज़वान खान ,दीपेन्द्र यादव ,राजेश कुमार ,शेतेन्द्र कुमार शाक्य ,फैजान सैफी ,रमन शाक्य,बबलू कुमार ,चंद्रकेश बघेल ,सुनील पाल ,राहुल यादव ,मोनू तोमर ,अंशुल यादव ,नरेंद्र कुमार शाक्य ,अभिषेक कुमार झा ने 70 प्रतिशत अंक पाकर सम्मानित हुए । यहां प्रधानाचार्य रामवीर सिंह ने पेड़ो के बारे में विस्तार पूर्वक छात्रों को समझाया एवं सभी से अपने अपने घरो के आसपास खाली पड़ी भूमि पर एक एक पौधा रोपने के साथ उनकी सुरक्षा की अपील की । समिति के जिलाध्यक्ष प्रशांत जैन ने बताया कि उनकी समिति की प्राथमिकता यही रही है कि ज्यादा से ज्यादा पर्यावरण के प्रति लोगो एवं स्कूली बच्चो को जागरूक करके ग्लोवल बार्मिंग जैसे भयाभय संकट से बचा जा सके और आगे आनी वाली पीढ़ी के भविष्य के लिए पेड़ो से होने वाले लाभों द्वारा सुरक्षा प्रदान की जा सके । जिला कोषाध्यक्ष वीरेंद्र पाल सक्सेना द्वारा काव्य पाठ कर वृक्षो के महत्व को विशेष रूप से समझाया और सभी का उत्साहवर्धन भी किया गया । इस मौके पर प्रधानाचार्य रामवीर सिंह ,नीलेश कुमार ,उपदेश कुमार ,रामप्रकाश गुप्ता ,गजेंद्र मोहन पाराशरी ,अमित माहेश्वरी मौजूद रहे ।
नईम अव्वासी की रिपोट