बिल्सी: आचार्य संजीव रूप ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष बी एल वर्मा के दर्जा राज्यमंत्री बनने पर उनके आवास पर जाकर उन्हें बधाई आशीर्वाद दिया
बिल्सी: तहसील बिल्सी के ग्राम गुधनी में आगामी 31 मई से 4 जून तक होने वाले “यज्ञ महोत्सव 2018″ के निदेशक आचार्य संजीव रूप महोत्सव के प्रचार हेतु आर्य उझानी पहुंचे , जहां उन्होंने सर्वप्रथम भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष बी एल वर्मा के दर्जा राज्यमंत्री बनने पर उनके आवास पर जाकर उन्हें बधाई आशीर्वाद दिया ! पश्चात नगर के प्रसिद्ध स्वर्णकार व समाजसेवी प्रदीप गोयल के आवास पर बैठक की और यज्ञ महोत्सव के बारे में विस्तार से चर्चा की । आचार्य संजीव रूप ने बताया कि ” यज्ञ महोत्सव से पूर्व 25 मई से 31 मई तक आर्य वीर दल व आर्य वीरांगना दल का शिविर लगाया जाएगा जिसमें क्षेत्र के बच्चों को सुशिक्षित संस्कारित किया जाएगा साथी 31 मई को 251 वृक्षों के साथ शोभायात्रा निकाली जाएगी जो बहुत ही भव्य आकर्षक होगी रात्रि में भजन संध्या होगी ! 1 जून से 61 कुंडीय यज्ञ आरंभ होगा जिसमें ढाई कुंटल गौ घृत व 3 कुंटल सामग्री जलाई जाएगी । आर्य कवि सम्मेलन 3 जून व विशाल भंडारा 4जून को होगा । आचार्य संजीव रूप में बताया कि “यज्ञ महोत्सव ” सुशिक्षा, संस्कार, पर्यावरण की शुद्धि ,कौमी एकता व राष्ट्र के हित को समर्पित है । इस अवसर पर मनीष गोयल अवनीश गोयल मनीष गोयल बद्री प्रसाद आर्य आदि मौजूद रहे।
(नईम अब्बासी रिपोटर)