बिल्सी: आर्य वीर वीरांगना दल के शिविर के चौथे दिन प्रशिक्षुओं ने अनेक प्रकार के करतब सीखें।
बिल्सी: आर्य समाज गुधनी के तत्वाधान में चल रहे आर्य वीर वीरांगना दल के शिविर के चौथे दिन प्रशिक्षुओं ने अनेक प्रकार के करतब सीखें ! दिल्ली से पधारे प्रशिक्षक डॉक्टर प्रशांत आर्य ने आज बाल प्रशिक्षुओं को एअर गन चलाने की ट्रेनिंग दी, साथ ही निशाना लगाने तथा रस्सी पर चढ़ने और नाना प्रकार के स्तूप बनाने का प्रशिक्षण दिया। महोत्सव के निदेशक आचार्य संजीव रूप ने कहा कि स्वस्थ,संस्कारी बच्चे ही मजबूत राष्ट्र के आधार हैं। इस मौके पर मास्टर अगरपाल सिंह, संजय सिंह ,राकेश आर्य बद्री प्रसाद आर्य आदि उपस्थित रहे
रिपोर्टर नईम अब्बासी
खबर नंबर 3