बिल्सी : आर्य समाज मंदिर गुधनी में साप्ताहिक सत्संग का आयोजन किया गया।
बिल्सी : आर्य समाज मंदिर गुधनी में साप्ताहिक सत्संग का आयोजन किया गया। सबसे पहले सामूहिक यज्ञ किया गया जिसमें राष्ट्र कल्याण व विश्व शांति की कामना के साथ आहुतियां डाली गई ।यज्ञ के उपरांत सुप्रसिद्ध वैदिक विद्वान आचार्य संजीव रूप ने कहा कि मनुष्य को केवल अपनी जीभ के ऊपर ही मिठास नहीं रखना चाहिए अपितु जीभ के मूल में भी मिठास रखनी चाहिए ,अर्थात केवल अपना उल्लू सीधा करने के लिए मीठी वाणी नहीं बोलना चाहिए अपितु सदा ही हृदय से मन से सब के साथ मधुर वचन ही बोलना चाहिए । प्राय देखा जाता है कि चोर उचक्के भी चोरी आदि का माल बांटने के लिए सत्य का सहारा लेते हैं इससे सिद्ध होता है कि “सत्य के बिना पापियों का भी काम नहीं चलता” इसलिए हमेशा सत्य का ही व्यवहार करना चाहिए सत्य का आचरण और मृदुभाषिता हमें संसार का प्यारा बनाते है ।
इस अवसर पर अनिल उपाध्याय ने भी अपने विचार रखे, आर्य संस्कारशाला की शिक्षिका श्रीमती प्रज्ञा आर्य व बच्चों ने भजन गाए कार्यक्रम में बद्री प्रसाद आर्य, राकेश आर्य ,विचित्र पाल सिंह, साहब सिंह ,सोनपाल सिंह, मोना आर्य ,कुमारी यीशु रानी ,ईशा रानी आदि मौजूद रहे l
(नईम अब्बासी की रिपोर्ट)