बिल्सी: ईदगाह में ईदुल अजहा की नमाज मौलाना उस्मान कादरी ने अदा कराई
बदायूँ/बिल्सी: नगर के अगोल स्थित मार्ग पर ईदगाह में ईदुल अजहा की नमाज मौलाना उस्मान कादरी ने अदा कराई और मुल्क की तरक्की के लिए दुआएं मांगी गई इस मौके पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता हाजी अजमल खान ने सभी लोगों को गले लगाकर ईद उल फितर की बधाई दी इस मौके पर ईदगाह कमेटी प्रबंधक वली मोहम्मद कुरेशी, अनीस खान, राजा फारूकी, इल्यास, रफीक अहमद, सिक्की वाष्णेय, जिला सचिव अनिल, अकरम कुरैशी, यूसुफ कुरैशी, नदीम चौधरी, मो उमर, शाकिर गोरी, राशिद खान, ललित गिरी, डा. फरहत, अवधेश यादव, रावेंद्र शाक्य, दीप सिंह, कमेंदर सक्सेना, आदि मौजूद रहे।