बिल्सी: कच्चा मकान भरभरा कर गिरा ।

बिल्सी : तहसील क्षेत्र के गांव बन बहटा में बीती रात को बारिश होने के कारण एक कच्चा मकान भरभराकर नीचे गिर गया मिली जानकारी के अनुसार पता चल पाया है यह मकान अलीमुद्दीन का है वह गरीब परिवार से है अपना गुजर बसर कर अपने परिवार के साथ उस मकान में रहता था बीती रात  को तेज बारिश होने के कारण उसका मकान भरभराकर गिर गया जिसमें उसका सारा सामान दब गया जैसे बर्तन चारपाई कपड़े खाना पीने का सामान मिट्टी में दब गया मौके पर लेखपाल राघवेंद्र सिंह ने मौका मुआयना किया और जांच रिपोर्ट बनाकर शासन को भेज दी है।
नईम अब्बासी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published.