बिल्सी: कावड़ यात्रा को मध्य नजर रखते हुए पीस कमेटी का आयोजन किया।

बदायूँ/बिल्सी:  स्थानीय थाना परिसर मैं सावन कावड़ यात्रा को मध्य नजर रखते हुए पीस कमेटी का आयोजन किया गया इस पीस कमेटी की अध्यक्षता उप जिलाधिकारी लाल बहादुर सिंह ने की उप जिलाधिकारी लाल बहादुर सिंह ने नगर व ग्रामीण से आयो लोगों की समस्याओं को सुना और उनसे पूछा गया कि अगर कोई नगर ब गांव में कोई समस्या है तो बताओ तो वहीं एक गांव के प्रधान ने बताया कि उनके गांव में नाली के पानी की समस्या है उन्होंने शीघ्र ही नाली की समस्या को कराने की बात कही उसके बाद एस पी आर ए सुरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि अगर कोई भी खुराफाती तत्व खुराफात करता है तो उसकी सूचना पुलिस को दें पुलिस मौके पर केवल 10 मिनट के अंदर पहुंच जाएगी और उन्होंने कहा कि मामले को स्वमं बढ़ाने की कोशिश न करें और उन्होंने कहा कि कावड़ यात्रा का त्योहार शांतिपूर्वक भाईचारे से मनाएं इस मौके पर बिल्सी नगर पालिका अध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय थाना प्रभारी संजय राय SI रामअवतार सिंह SI राजेंद्र सिंह SI शिवदत्त SI सुमित शर्मा अंबियापुर प्रधान अमरचंद दीपक बाबा मनीष माहेश्वरी तहजीब बाबू अबरार खान विक्रम माहेश्वरी देवांश माहेश्वरी सचिन माहेश्वरी आदि लोग मौजूद रहे नईम अब्बासी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published.