बिल्सी: किसानों ने की चकबंदी पर रोक लगाने की मांग
बिल्सी। तहसील क्षेत्र के गांव हैवतपुर प्रस्तावित चकबंदी स्थगित करने की मांग के किसानों ने डीएम से की है। गांव के हरीरामपाल, राजेश कुमार सिंह, लालाराम, अनिल कुमार, लतारानी ने कहा कि गांव में चकबंदी प्रस्तावित हुई है। जिसके आरंभ में चकबंदी विभाग दवारा पर्चा पांच का वितरण हो चुका है। गाँव के छोटे छोटे किसान है,यदि चकबंदी होगी तो उनकी वर्तमान में थोड़ी जमीन भी कम हो जाएगी। जिससे उनके भरण पोषण पर प्रतिकूल असर पड़ेगा। इसलिए वह गाँव में चकबंदी नहीं चाहते हैं। उन्होने डीएम से गांव की चकबंदी प्रक्रिया बंद कराएं जाने की मांग की है।