बिल्सी: किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने चकबंदी विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया
बिल्सी तहसील परिसर में किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने जमकर चकबंदी विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया जिला अध्यक्ष धर्मपाल सिंह ने कहा कि अगोल कुदनी नगला जाटान गांव में चकबंदी के नाम पर लेखपाल जमकर वसूली कर रहे और किसानों की जमीन कम कर रहे हैं इसलिए हमें चकबंदी नहीं करानी है उन्होंने उप जिलाधिकारी लाल बहादुर सिंह को ज्ञापन सौंपा और कहां हमें चकबंदी नहीं करानी है उसके बाद उन्होंने कहा कि हमारी किसान यूनियन हरिद्वार से पैदल दिल्ली जाएगी और वहां केंद्र सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेंगी और किसानों का लोन माफ कराने की मांग की जाएगी यूनियन के सौदान सिंह ने कहा चकबंदी विभाग बहुत ही भ्रष्ट विभाग है जो गरीब किसानों से मोटी रकम खींच रहा है और किसानों के बने-बनाए चको को इधर से उधर फेंक कर रुपए कमाने में लगा हुआ है इसीलिए हमें चकबंदी नहीं करानी है उधर उप जिलाधिकारी लाल बहादुर सिंह ने बताया कि किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने चकबंदी न कराने के लिए ज्ञापन सोप है ज्ञापन हमें मिल गया है DM साहब की आज्ञा का जो दिशानिर्देश होगा उसी के आधार पर कार्यवाही की जाएगी