बिल्सी : क्षेत्राअधिकारी इरफान नासिर खान ने तहसील परिसर में जनता की समस्याओं को सुना।
बिल्सी : क्षेत्राअधिकारी इरफान नासिर खान ने आज दिनांक 28 जून 2018 को तहसील परिसर में जनता की समस्याओं को सुना और समस्याओं का निस्तारण जल्द कराने के लिए कहा और बारीकी से जांच कर न्याय दिलाने की भी बात कही इस ओर जनता को यह महसूस लगने लगा है कि पुलिस आम आदमी के लिए एक फ़रिश्ते की तरह है जिस तरह व्यक्ति अपने दुख में अपने भगवान को याद करता है उसी तरह धरती पर पुलिस को याद करता है वही आज सीओ इरफान नासिर खान की शिकायत सुनने का अंदाज बखूबी बहुत अच्छा देखा गया जहां लोग पुलिस के नाम से डरते और घबराते हैं वही सी ओ इरफान नासिर खान ने जनता की समस्याओं को बखूबी बारीकी से सुना और उनकी समस्याओं के लिए जल्द न्याय की बात कही इस ओर जनता से जानना चाहा तो जनता ने सीओ इरफ़ान नासिर खान की बहुत तारीफ करते हुए पुलिस को अच्छा बताया उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग में अगर सी ओ इरफ़ान नासिर खान के जैसे अफसर आ जाये तो जनता को न्याय मिलने से कोई नहीं रोक सकता
नईम अब्बासी की रिपोर्ट