बिल्सी: क्षेत्र के अंतर्गत पेड़ों का अवैध कटान जारी है। वन विभाग लकड़ी माफियाओं पर अंकुश नहीं लगा सका है।
बदायूँ: बिल्सी क्षेत्र के अंतर्गत लगे हरे भरे पेड़ों को काटा जा रहा है जिससे कि पर्यावरण में हरियाली समाप्त होने की कगार पर है वही प्रदेश सरकार वन कटान पर रोक तथा वृक्ष लगाओ जैसे अभियान चला रही है लेकिन बिल्सी क्षेत्र के लकड़ी माफियाओं को वन विभाग कंट्रोल में नहीं कर पा रहा है और यह लकड़ी माफिया धड़ल्ले से हरे-भरे वृक्षों को काटकर मोटी रकम कमाने में लगे हुए हैं वजीरगंज रोड पर स्थित गांव घगोसी ,धनौली ,सदरपुर ,सिमरा आदि क्षेत्र में काफी पुराने एवं विशाल पेड़ पहले खड़े थे, जो अब कटान के चलते समाप्त होने की कगार पर हैं। लकड़ी माफिया इतने सक्रिय हैं कि रातों रात पुराने हरे-भरे वृक्षों को काटकर मोटी रकम कमाने में लगे हैं वही वन विभाग अपनी आंखें बंद करें हुए हैं और इन लकड़ी माफियों पर कोई भी वन विभाग का शिकंजा नहीं कसा जा रहा है बल्कि अगर बन बिभाग चाहे तो एक वृक्ष हरा-भरा नहीं काटा जा सकता इस तरीके से लगातार वृक्षों का कटान जारी है और इसीलिए बिल्सी क्षेत्र में बारिश नहीं हो पा रही है क्योंकि वृक्ष ही मानसून बनाते हैं जब वृक्ष ही नहीं होंगे तो मानसून कहां से बनेगा और कहां से बारिश होगी l
नईम अब्बासी की रिपोर्ट