बिल्सी: गुधनी प्राथमिक विद्यालय में आज वृक्षारोपण किया गया ।
बिल्सी : तहसील क्षेत्र के ग्राम गुधनी में स्थित प्राथमिक विद्यालय में आज वृक्षारोपण किया गया ।वृक्षारोपण करने वालों में सहायक अध्यापिका रेखा मिश्रा डॉक्टर रोहित शर्मा ,नीतू सिंह ,प्रज्ञा आर्य ,संतोष कुमारी, सुषमा रानी आदि ने संयुक्त रूप से आम्र का वृक्ष लगाया । इस अवसर पर प्रज्ञा आर्य ने कहा कि वृक्ष हमारे मित्र होते हैं जो हर क्षण हर पल हमारी रक्षा के लिए खड़े रहते हैं, वह त़पते हैं हमें छाया देने के लिए बोलते हैं हमें रससिक्त फल देने के लिए तृप्त करने के लिए वृक्षों से कभी कोई हानि नहीं होती वृक्षों से सदा लाभ ही लाभ होते हैं ।इस अवसर पर विद्यालय के बच्चे भी उपस्थित रहे l
नईम अब्बासी की रिपोर्ट