बिल्सी: गुधनी में आंगनवाड़ी कार्यकत्री श्रीमती प्रज्ञा आर्य के निर्देशन में “स्वास्थ्य स्वच्छता रैली” निकाली गई ।
बिल्सी : तहसील क्षेत्र के ग्राम गुधनी में आज आंगनवाड़ी कार्यकत्री श्रीमती प्रज्ञा आर्य के निर्देशन में “स्वास्थ्य स्वच्छता रैली” निकाली गई ! रैली के पश्चात प्राइमरी पाठशाला परिसर में एक सभा का आयोजन हुआ जिसमें बोलते हुए शिक्षिका प्रज्ञाआर्य ने कहा कि “महात्मा गांधी को स्वच्छता अत्यंत प्रिय थी! वह कहते थे कि स्वच्छता में ही भगवान का निवास होता है, उन्होंने कुपोषण को अभिषाप बताते हुए समझाया कि महिलाओं को पालक आदि हरी सब्जियां खूब खाने चाहिए खुले में शौच कभी नहीं जाना चाहिए कूड़ा कूड़ेदान में डालना चाहिए इसके साथ ही प्रतिदिन नहाना चाहिए, खाने से पहले और शौच के बाद अच्छे प्रकार से हाथ जरूर धोना चाहिए ! इससे पूर्व महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण किया गया ! सभा में श्रीमती संतोष कुमारी ,सुषमा रानी ,ममता रानी ,शशि रानी, रेखा मिश्रा ,नीतू रानी आदि मौजूद रहे।
नईम अब्बासी की रिपोर्ट