बिल्सी: गुधनी में आज से “आर्य वीर वीरांगना दल” का शिविर शुरू।
बदायूँ/बिल्सी: तहसील क्षेत्र के ग्राम गुधनी में आज से “आर्य वीर वीरांगना दल” का शिविर शुरू हो गया है जो 3 जून तक चलेगा! शिविर के प्रशिक्षक अंतर्राष्ट्रीय योग शिक्षक डॉ प्रशांत आर्य ने आज प्रथम दिन आर्य वीर और वीरांगनाओं को अनेक प्रकार के योगासन सिखाएं !स्तूप आदि बनाना सिखाया , साथ ही उन्हें जीवन का महत्व बताते हुए राष्ट्र के लिए ,समाज के लिए अपना महती योगदान देने का आवाहन किया ।
यज्ञ महोत्सव के निदेशक आचार्य संजीव रूप ने बताया कि आर्यवीर और वीरांगनाओं के द्वारा 30 मई को बिल्सी में एक भव्य रैली निकलेगी और 31 मई को गुधनी में विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी ,जिसके साथ यज्ञ महोत्सव आरंभ हो जाएगा यज्ञ महोत्सव में देशभर के विद्वान व जानी-मानी राजनीतिक, सामाजिक हस्तियां भी भाग लेंगे। आज शाम को आर्य वीर दल के सदस्य गांव में सफाई अभियान चलाकर के स्वच्छता का महत्व गांव वालों को बताएंगे