बिल्सी: गुधनी में चल रहे आर्य समाज के “.यज्ञ महोत्सव 2018, का आज 61 कुंडीय यज्ञ संकल्पों के साथ हुआ संपन्न

बिल्सी , तहसील क्षेत्र के ग्राम गुधनी में चल रहे आर्य समाज के “.यज्ञ महोत्सव 2018,  का आज 61 कुंडीय यज्ञ  संकल्पों के साथ संपन्न हो गया। यज्ञ में सैकड़ों स्थानों से हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया । यज्ञ के निदेशक वेद कथाकार ,सुप्रसिद्ध समाज सुधारक आचार्य संजीव रूप ने यज्ञ कराते हुए यजमानों को अपनी बुराइयां छोड़ने की दक्षिणा मांगी और उनके लंबी आयु की कामना प्रभु से की । इस अवसर पर मुख्य अतिथि दर्जा राज्यमंत्री बी एल वर्मा ने  भी आहुतियां दीं  और कहा कि ” आचार्य संजीव रूप  का  यह पुरुषार्थ राष्द्र को समुन्नत करने के लिए है।यहाँ शिक्षा है,संस्कार हैं,संस्कृति है सत्संग है।  उन्होंने यज्ञ महोत्सव के माध्यम से  पर्यावरण की शुद्धि करने के लिए यज्ञ महोत्सव समिति को धन्यवाद दिया । इस अवसर पर  बरेली से आए विशिष्ट अतिथि डॉक्टर गोपाल दत्त ने कहा कि मुझे इस यज्ञ तीर्थ भूमि में आ करके बहुत खुशी मिलती है यहां का वातावरण अत्यंत सौम्य व सरल है । प्रसिद्ध विद्वान  आचार्य विष्णुमित्र विद्यार्थी ने कहा कि मनुष्य यज्ञ व दान से महान बनता है  ।दान एक  दीर्घकालिक भोग है। पंडित कुलदीप विद्यार्थी ने कहा कि ” सत्कर्मों को करने में मनुष्य को कभी पीछे नहीं रहना चाहिए क्योंकि सत कर्म ही मनुष्य को महान बनाते हैं हरिद्वार से आई कुमारी निकिता आर्य ने भजनों के माध्यम से अपनी बात रखी ।इस अवसर पर सम्भल बहजोई ,अलीगढ, दिल्ली मुरादाबाद, शाहजहांपुर ,कासगंज सोरों ,बिल्सी ,बिसौली इस्लामनगर सिठौली आदि से  सैकड़ों स्थानों से श्रद्धालु पहुंचे थे ,। आर्य समाज की ओर से मास्टर अगरपााल सिंह ओमप्रकाश सिंह, संजय सिंह, बद्री प्रसाद आर्य ,राकेश आर्य आदि ने अतिथियों विद्वानों का मान किया व सभी को कैलेंडर पुस्तक आदि भारी संख्या में वितरित किए। कुमारी तृप्ति  आर्या ,कुमारी साक्षी, कुमारी मोना, कुमारी प्रियंका ,कुमारी   ईशा ने  वेद पाठ किया। कार्यक्रम में महेंद्र पाल आर्य ,राकेश आर्य, सुखबीर आर्य, दिनेश आर्य, तेजपाल आर्य, संजय सिंह  आदि मौजूद रहे।

नईम अब्बासी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published.