बिल्सी: ग्रामीणों की समस्याओं का कराया निस्तारण।
बिल्सी: ग्राम स्वरोजगार योजना के तहत भाजापा द्वारा गावों मे लगाई जा रही रात्री चौपाल कार्यक्रम मगलंबार की रात विल्सी बिधानसभा के ग्राम उलैया मे अयोजित किया गया। अधिकारियों के साथ पहुचे डी.सी.वी.चैयरमैन ठाकुर उमेश राठौर ने कल्याणकारी योजनाओ की जानकारी दी।ग्रामीणों की दिक्कते जानी और उनका निस्तारण कराया।
इस मौके पर नायब तहसीलदार थाना अध्यक्ष बिल्सी संजय राय ,राजीव राठौर ,अनोज चौहान,प्रधान सतेती विजेन्द्र सिहं ,कामेश सिहं ,राजेन्द्र सिह. आदि मौजूद रहे।
(नईम अब्बासी की रिपोर्ट)