बिल्सी: जलाभिषेक करने से मिलता है परम सुख:-रेखा जैन

बदायूँ: भगताम्मर पाठ के 33वे दिन ईसान,सम्यक,नीरज जैन ने की जलाभिषेक सहित शांतिधारा

बिल्सी :-नगर के श्री 1008 चन्द्रप्रभू दिगम्बर जैन मंदिर में आज रविवार को,यहां विगत 17 जुलाई से  चल रहे 48 दिवसीय भगताम्मर पाठ के आज 33वे दिन भगताम्मर पाठ मंडल की आयोजक रेखा जैन ने कई धार्मिक अनुष्ठान सम्पन्न कराए ,यहां सबसे पहले जलाभिषेक एवं शांति धारा करने का सौभाग्य नीरज जैन,सम्यक जैन,ईसान जैन को प्राप्त हुआ । इस दौरान पाठ आयोजक रेखा जैन ने बताया कि भगताम्मर पाठ के 33वे श्लोक में जैन मुनि आचार्य माँगतुंग जी महाराज ने इसकी महिमा के बारे में लिखा है की कल्पवृक्ष के कुसुम मनोहर, पारिजात एवं मंदार,|
गंधोदक की मंद वृष्टि, करते हैं प्रभुदित देव उदार॥
तथा साथ ही नभ से बहती, धीमी-धीमी मंद पवन।
पंक्ति बाँध कर बिखर रहे हों, मानो तेरे दिव्य-वचन

इस मौके पर डॉ आरती जैन,स्वीटी जैन,मोना जैन ,ममता जैन,नीरेश जैन,निर्भय जैन,उपकार जैन,अनिल जैन सोनी ,सुनील जैन सोनी मौजूद रहे ।
नईम अब्बासी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published.