बिल्सी: जागरूकता की कमी ,पनप रही गंदगी।

 बिल्सी:-नगर में इन दिनो साफ सफाई अभियान तेजी पर चलते हुए नजर आ रहा है । बाबजूद इसके कुछ अनपढ़ और नसमझ लोग इसका दुरुपयोग करते आए दिन देखे जा सकते है । बात करते है बिल्सी के सहावगंज मुहल्ले की ,, प्रायः देखा जा रहा है कि प्रतिदिन निर्धारित समय पर कूड़ा उठाने वाली गाड़ी समय कूड़ा उठाकर ले जाती है । उसके बाद जागती है अनपडो की नींदे । निर्धारित स्थान से कूड़ा हटने के बाद वे पुनः अपने घरों का कूडा फिर से वहाँ डाल जाते है ,और उसके साथ ही भूसा एवं सूखी मिट्टी जैसे अपशिष्ट पदार्थों को खुले में डाल जाते है । हवाओ से वही भूसा ,वही अपशिष्ट पदार्थ आसपास के घरों में ,दुकानों में गंदगी जमा कर देते है । दुकानदारों की मानो तोह ऐसे लोगो को नही रोका गया तोह माननीय प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी का *स्वच्छ भारत अभियान* का अपना साकार नही हो पाएगा। दुकानदारों ,एवम स्थानिये समाजसेवीओ ने पालिका प्रशासन से मदद के लिए गुहार लगाई है उन्होंने लिखा है कि जब ऐसे लोगो को समझाया नही जाएगा या जरूरत पडने पर कार्यवाही नही की जाएगी तोह उनके हौसले बुलंद होते चले जायेंगे । पालिका प्रसासन के नगर में चल रहे उत्तम कार्यो की जमकर प्रसंसा हो रही है लेकिन बदलाब भी जरूरी है । भूसा सड़को पर उड़कर आखों को नुकसान पहुंचा रहे है तोह घोड़े टांगे सड़को लीद पे लीद करे जा रहे है ।और बदवू पे बदवू फैला रहे है । अपील निवेदन चेयरमैन सहाव से ,की उपरोक्त कारणों का समाधान जल्द से जल्द कर कराने की कृप्या करे । (नईम अब्बासी रिपोटर)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *