बिल्सी तहसील क्षेत्र के ग्राम गुधनी में स्थित आर्य समाज मंदिर में आज साप्ताहिक सत्संग का आयोजन किया गया ।
बदायूँ: बिल्सी तहसील क्षेत्र के ग्राम गुधनी में स्थित आर्य समाज मंदिर में आज साप्ताहिक सत्संग का आयोजन किया गया ।सुप्रसिद्ध समाज सुधारक व सरस वेद कथाकार आचार्य संजीव रूप ने यज्ञ संपादित कराया और वेद मंत्रों की व्याख्या करते हुए उन्होंने कहा कि “परमेश्वर ने यह मनुष्य की देह हमें शुभ कर्म कमाने के लिए दी है ! हम प्रतिदिन पांच अच्छे काम जरूर करें — सुबह उठकर ईश्वर का धंन्यवाद करें कि उसने यह सुंदर मनुष्य देह प्रदान की और सुख के सब साधन दिए भगवान से प्रार्थना करें कि प्रभु हमें अच्छी बुद्धि देना कि जिससे हम दिन भर कोई गलत काम ना कर पाएँ। दूसरा अच्छा काम हवा की शुद्धि , पर्यावरण की शुद्धि के लिए हवन करें वृक्ष लगाएं और जो वृक्ष लगाएं हैं उनमें पानी दें खाद दें उनकी रक्षा करें, गंदगी आसपास ना रहने दें पॉलिथीन का प्रयोग ना करें कूड़ा करकट भी ना रहने दे । तीसरा अच्छा काम है हम अपने माता-पिता बुजुर्गों का सम्मान करें आदर करें उनसे पूछ कर ही अपने मन का काम करें । चौथा अच्छा काम है हम अपने घर आए अतिथियों का विद्वानों का भी सम्मान करें और पांचवां अच्छा काम है हम यह देख लें कि हमारे आसपास कोई भूखा प्यासा तो नहीं है ? कमजोरों की सहायता करना भूखे को भोजन कराना प्यासे को पानी पिलाना पशु पक्षियों को भी अपना मित्र मानकर उनकी हिफाजत करना यह पांच अच्छे काम है ! आचार्य संजीव रूप ने कहा कि मनुष्य जीवन की सफलता माल कमाने में नहीं है ऐमाल कमाने में है । इस अवसर पर ईशू आर्य ने वेद पाठ किया।प्रज्ञा आर्य मोना आर्य ,ईशा आर्य ने भजन गाए ।कार्यक्रम में साहब सिंह, संजय सिंह ,अंशुल कुमार सिंह ,राकेश शाक्य बद्री प्रसाद आर्य ,सुखवी२ सिंह ,विचित्र पाल सिंह ओमप्रकाश सिंह आदि उपस्थित रहे नईम अब्बासी की रिपोर्ट